*लंबे समय से बीमार चल रहे हर व्यक्ति कराएं रजिस्ट्रेशन*
*डेटा तैयार कर मेडिकल सुविधा कराई जाएगी उपचार – डीएम*
गोरखपुर। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सभी बीमार व्यक्तियों का डेटा किया जा रहा तैयार जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि अगर किसी को निमोनिया हाड किडनी लिवर डायबिटीज सहित अन्य घातक बीमारियों के मरीज है तो http:/upchar.wecaregorakhpur.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा लें रजिस्ट्रेशन कराया सभी व्यक्तियों का संबंधित डॉक्टरों से कराया जाएगा परीक्षण उसके बाद डॉक्टर के सलाह के बाद किस व्यक्ति का ऑपरेशन करना किस व्यक्ति को दवा चलाना है वरीयता के क्रम में रजिस्ट्रेशन के हिसाब से डॉक्टरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी कोविड-19 से संबंधित 2 मरीज गोरखपुर में मिले हैं जिनका लंबे समय से ह्रदय व लिवर का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे वही कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं गोरखपुर वासियों से डीएम ने अपील करते हुये कहा कि हमारे साइड पर रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे मेडिकल टीम द्वारा जांच करा कर यथोचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया जा सके प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ सभी को उपलब्ध कराया कराया जा सके यह काफी फायदेमंद ऐप है इसका भरपूर लाभ उठाएं। सामाजिक दूरी बनाते हुए लॉक टाउन का पालन करें कोरोना मुक्त रहे।