सिद्धार्थनगर/दिनांक 07-01-2020
11 ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन व श्री तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के नेतृत्व में SSB और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सुमित हरित, सहायक कमांडेंट SSB बढ़नी तथा उप निरीक्षक श्री विक्रम अजीत राय मय हमराह पुलिस बल के साथ आज दिनांक 07.01.2021 को प्रातः करीब 07:45 बजे एक व्यक्ति को इंडो -नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 568 के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 11 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना ढेबरूआ मु.अ.सं. संख्या: 03/2021 धारा 8/22/23 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
• इस्माइल पठान पुत्र अब्दुल करीम पठान निवासी ग्राम लक्ष्मी नगर थाना कृष्णानगर जनपद तौलिहवा (नेपाल राष्ट्र)।
*पंजीकृत अभियोग*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.सहायक कमा० सुमित हरित, SSB
2.उ०नि०सुनील कुमार, SSB
3. ASI सुनील कुमार पोखरियाल,ल SSB
4. हे०का०सतीश सिंह तोमर, SSB
5.कान्स संजय रावत, SSB
6.कान्स रोशन कुमार, SSB
7.उपनिरीक्षक विक्रम अजीत राय, प्रभारी चौकी बढनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)