*जीवन रक्षक उपकरण की उपलब्धता के संबंध में डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक*
गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के अध्यक्षता में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बचाव हेतु जीवन रक्षक उपकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर में कोरोना संक्रमण महामारी से लोगों को संक्रमित होने से बचाने हेतु उसके बचाव हेतु उपकरणों की क्या स्थिति है जीवन रक्षक उपकरण (पीपीई कीट) की उपलब्धता क्या है आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में समय रहते जीवन रक्षक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कि नहीं अगर नहीं है तो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा लिया जाए जिससे कोरोना योद्धाओं को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाया जा सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पीएमओ डॉ एसके तिवारी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद।