सिद्धार्थनगर/दिनांक 07-01-2021
स्थानीय पुलिस टीम द्वारा चोरी करने के उद्देश्य से मौजूद दो व्यक्तियों के पास चोरी के निम्न उपकरण के साथ किया गिरफ्तार ![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन तथा राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 07.01.2021 को रात्रि गश्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, रोकथाम के दौरान मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर महदेवा बाजार पीएचसी कैम्पस के पास चोरी करने के उद्देश्य से मौजूद दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैंट के दाहिने फेट से एक अदद चाकू नाजायज एवं दाहिने हाथ में लिए झोला से एक अदद सड़सी लोहे की पेंचदार, पुरानी इस्तेमाली एक टार्च पुराना, एक अदद पेंचकस, एक अदद लोहे का सरिया बरामद हुआ । दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कौशल कुमार पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम पिपरहवा टोला भीमापार थाना व जिला सिद्धार्थनगर बताया जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैंट के दाहिने फेट से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ । मौके पर एक अदद मोटरसाइकिल UP55AC-0301 हीरो एच-एफ डीलक्स बरामद हुआ । मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर राहुल उपरोक्त ने बताया कि मोटरसाइकिल मेरी है तथा क्षेत्र में घूमकर चोरी करने की बात कबूल की जिस आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -13/2021 धारा -401 भादवि0 तथा मु0अ0सं0-14,15/2021 धारा– 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण*
1- 02 अदद नाजायज चाकू ।
2- एक अदद झोला से एक अदद सड़सी लोहे की पेंचदार, पुरानी इस्तेमाली एक टार्च पुराना, एक अदद पेंचकस, एक अदद लोहे का सरिया ।
3- एक अदद मोटरसाइकिल UP 55AC-0301 हीरो एच-एफ डीलक्स।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता*
1- राहुल वर्मा पुत्र उमेश वर्मा निवासी ग्राम पिपरहवा टोला भीमापार थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
2- कौशल कुमार पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम पिपरहवा टोला भीमापार थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- उ0नि0 अजय सिंह, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- आरक्षी फैज खान थाना को0 व जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी विनोद कुमार थाना को0 व जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)