Fri. Jan 31st, 2025

जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल/घायल व्यक्ति की हालत को नाजुक देखते हुए स्थानीय बनकटी के डॉ0 ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए किया रेफर

महराजगंज/थाना क्षेत्र कोल्हुई
दिनाँक-07जनवरी 2021

जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल/घायल व्यक्ति की हालत को नाजुक देखते हुए स्थानीय बनकटी के डॉ0 ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए किया रेफरblank

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना के गांव पकड़ीहा का रहने वाला एक ब्यक्ति जंगली सूअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया ।परिजन इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी ले गए । लेकिन डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव पकड़ीहा का रहने वाला श्रीराम पुत्र प्रेमनरायन 40 वर्ष बृहस्पतिवार को दिन में अपने खेत की रखवाली करने खेत में गए तब तक एक जंगली सूअर हमला कर दिया हमले से श्रीराम बुरी तरह घायल हो गया।
घायल को गांव के लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए जहां मौजूद डॉक्टर एके पांडे ने प्राथमिक इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए ।

आपको बता दें कि – जंगली सुअर के हमले से श्रीराम का पेट बुरी तरह जख्मी हो गया था।पेट में गंभीर घाव होने के कारण डाक्टर बीआरडी रेफर कर दिए।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)

Related Post