Thu. Jan 30th, 2025

फरेन्दा विधान सभा क्षेत्र के पिपरा मौनी में आई टी आई भवन का लोकार्पण करते सांसद पंकज चौधरी के साथ फरेंदा विधायक – बजरंग बहादुर सिंह

महराजगंज/फरेंदा
दिनाँक-07 जनवरी 2021

फरेन्दा विधान सभा क्षेत्र के पिपरा मौनी में आई टी आई भवन का लोकार्पण करते सांसद पंकज चौधरी के साथ फरेंदा विधायक – बजरंग बहादुर सिंहblank blank blank

महराजगंज जिले के फरेन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा पिपरा मौनी में आज वृहस्पतिवार को फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र 315 के पिपरा मौनी में सांसद पंकज चौधरी व विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा आईटीआई भवन का लोकार्पण किया गया । सांसद पंकज चौधरी ने सभा को सबोधित करते हुए कहा की सरकार शिक्षा के प्रति अग्रसर है । वही फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के पिपरा मौनी में राजकीय आई टी आई भवन का शिलान्यास करके बाद विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार सड़क ,बिजली , पानी के लिए कटिबद्ध है जगह – जगह सड़कों का निर्माण बिजली पानी का प्रबंध कर रही है । उक्त संबोधन में विधायक ने कहा प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि गांव – गांव सडक घर – घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो , ग्रामीण घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति कम है और जल जीवन मिशन के माध्यम से इसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य है, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने घोसड़ा किए की देश के सभी घरों को पाइप के द्वारा जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी जिसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है
सरकार द्वारा एक अच्छी पहल है कि गांव – गांव संपर्क मार्ग से जुड़े अच्छे सड़क हो गांव – गांव बिजली से सुशोभित हो पेयजल सुविधा भी पर भी ध्यान दे रही है । भारत सरकार की पहल जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक “हर घर नल से जल देने की है। बताते चले क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा यह भी कहा गया हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही लोगो की मूलभूत समस्यायों पर ध्यान देना शुरू किया चाहे बिजली हो, आवास हो, शौचालय हो, बेहतर सड़को का निर्माण हो या जलजनित बीमारियों से लोगो को सुरक्षित करने के लिए हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना हो, स्वच्छता की बात हो हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया हमारी सरकार ने ,उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रही है ‘ गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास किसान के लिए सम्मान निधि सड़क बिजली पानी सहित विकास के लिए अग्रसर है । भाजपा की नीत योगी सरकार आने के बाद केंद्र से आने वाली योजनाओं को जनजन पहुंचाया जा रहा है।

इसी क्रम में फरेंदा विकास खंड क्षेत्र के पिपरा मौनी में राजकीय आईटीआई भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते सांसद पंकज चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री भारत को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं।इतना ही नहीं 2024 तक घर – घर को बिजली , पानी , आयुष्मान भारत कार्ड , उज्जवला गैस योजना से सुशोभित कर दिया जाएगा सांसद पंकज चौधरी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पप्पू गायब है दूसरे पप्पू कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की बात कह रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद पंकज चौधरी के साथ विधायक बजरंग बहादुर सिंह पूर्व विधायक शिवेन्द्र चौधरी नगर पंचायत आनंद नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल, विवेका पांडे , प्रदीप पांडे ,गुलाब चौरसिया ,परमात्मा विश्वकर्मा ,डब्बू सिंह , हीरा गुप्ता , आईटीआई प्रिंसिपल मनीष पाल सभा के संचालन कर्ता विवेका पांडे सहायक अधिशासी अभियंता मनीश पाल , किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ,डॉ.महामंत्री गौरी पाण्डेय , जगन्नाथ मौर्य , लाला पाण्डेय , राजन सिंह , कैलाश सिंह ,मुरारी निषाद , इंद्रासन सिंह , मोनू निषाद कैलाश निषाद , सुदामा बीडीसी ,जीत बहादुर सिंह,पूर्णवासी चौधरी,मधुर सिंह,अरुण राय,ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रसाद दिनेश रौनियर संतराम यादव रविन्द्र सिंह अशोक वर्मा,मुन्ने दुबे, शिवबचन जायसवाल,,रमेश सिंह,फेकू नायक,गुड्डू चौधरी,रोहित पासवान,ऋतुराज सिंह रामकुमार,सतई मास्टर साहब विश्वामित्र मिश्र ,रामजकी , सोलंकी, विकास चौरसिया,बिक्कू सिंह कृष्णकुमार सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related Post