Wed. Jan 15th, 2025

*गेहूं खरीद अविलंब पूर्ण करें गत वर्ष धान खरीद बकाया का भुगतान एफसीआई तत्काल करें*

गोरखपुर। प्रमुख सचिव सहकारिता एमबीएस रामी रेड्डी लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हाल में एडिशनल कमिश्नर सहकारिता आरबी गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत गेहूं खरीद विगत वर्ष धान खरीद से संबंधित सीएमआर की डिलीवरी तथा एफसीआई से भुगतान की क्या स्थिति है विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों से कहा कि गेहूं खरीद केंद्रों से कहें कि अभिलंब गेहूं खरीद की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पिछले वर्ष धान खरीद की बकाया धनराज को अविलंब भुगतान करें

Related Post