Fri. Jan 31st, 2025

मोहनापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सास- बहु सम्मेलन का उद्घाटन करते सीएचसी प्रभारी लक्ष्मीपुर – दिवाकर राय

महराजगंज/लक्ष्मीपुर ब्लॉक मोहनापुर
08 जनवरी 2021

मोहनापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सास- बहु सम्मेलन का उद्घाटन करते सीएचसी प्रभारी लक्ष्मीपुर – दिवाकर रायblank

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मोहनापुर नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें सीएचसी लक्ष्मीपुर प्रभारी डॉ दिवाकर राय ने फीता काट कर किए । डॉ दिवाकर राय ने बताया कि गर्भवती मां को खानपान पर विशेष ध्यान रखनी चाहिए खानपान पर ही बच्चे का डेवलपमेंट होता है। मां को समय-समय पर टीकाकरण कराना ,जांच कराना बहुत जरूरी होता है ।

आपको बता दें कि – लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा मोहनापुर मे 7 जनवरी बृहस्पतिवार को आगनवाड़ी का उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र से आये डॉक्टर दिवाकर राय और ग्राम प्रधान मोहनापुर मोहम्मद उमर उर्फ सुबराती ने फीता काट कर उदघाटन किया इसके बाद सास बहू सम्मेलन ए एन एम रीता देवी के माध्यम से किया गया और गोद भराई का कार्यक्रम चलाया गया ।

इस सम्बंध में डॉ दीवाकर राय का कहना है कि जब भी बच्चा गर्भ में आता है तो उसका पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए और बालक बालिकाओ में समानता रहखनी चाहिए सास बहू में सामंजस बनाये रखने का चर्चा किया ।आंगनवाड़ी महिलाओं को खानपान और नियमित टीकाकरण के बारे में भी परामर्श दिया। इस मौके पर क्षेत्र की ए एन एम -रीता देवी,सुपरवाइजर -मंजू देवी,पोषण सखी-विजय लक्ष्मी,आगनवाड़ी सरोज जयसवाल,मंजू विश्वकर्मा,सुगन्धा सिंह,शुष्मा, प्रेमशीला,आशा-सुभावती प्रमिला किरन चौधरी,राज कुमारी,विमला चौहान,अपर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यपक मोहित कुमार यादव,मोहनसिंह ,विपिन बिहारी,देवेंद्र पाठक ,चन्द्र कुमार, कैसर जहां, अन्य महिलाएं भी मौजूद रही है।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)

Related Post