Thu. Mar 13th, 2025

थाना ढेबरुआ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से व्यपहृता किया बरामद

सिद्धार्थनगर/थाना ढेबरूआ
दिनांक 09-01-2020

थाना ढेबरुआ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से व्यपहृता किया बरामदblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवदास गौतम और हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 09.01.2021 को तड़के सुबह बढनी रेलवे स्टेशन के पास से वांछित अभियुक्त श्यामू गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से व्यपहृत और नाबालिग पीड़िता की बरामदगी कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 05/2021 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
श्यामू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मुन्ना गुप्ता निवासी ग्राम और औदही कला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उपनिरीक्षक शिवदास गौतम, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.हे0.का0. महेंद्र, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post