Fri. Jan 31st, 2025

लखनऊ-योगी सरकार ने दोगुना किया मनरेगा का बजट

लखनऊ-योगी सरकार ने दोगुना किया मनरेगा का बजटblank

मुख्यमंत्री योगी की गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी पहल।

बजट दोगुना करने वाला यूपी देश का पहला ऐसा राज्य।

यूपी में मनरेगा के सालाना बजट को करीब दोगुना किया गया।

सीएम योगी ने मनरेगा के बजट को 8500 करोड़ सालाना से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ करने के निर्देश दिए।

बढ़े बजट के नाते गांव-गांव में मनरेगा के तहत हर हाथ को काम मिलना तय।

नए साल में मनरेगा के तहत श्रम विभाग में मजदूरों के 20 लाख पंजीकरण कराने वाला यूपी पहला राज्य।

पिछले साल देश में पहली बार यूपी के 85 लाख परिवारों के एक करोड़ 470000 लोगों को मिला काम।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट–)

Related Post