फरेन्दा/महराजगंज
10/01/2021
महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का डॉ0 प्रदीप यादव,डॉ0 अग्रेश सिंह की अध्यक्षता में फीता काटकर किया गया उदघाटन![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा में डॉ0 प्रदीप यादव द्वारा फीता काटकर मेले का उदघाटन किया गया ।
उनके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा जनपद महराजगंज पर माननीय मुख्यमंत्री अरोग्य मेला का आयोजन डॉ0 अंग्रेस सिंह के दिशा निर्देश पर किया गया इसमे फार्मासिस्ट अवनींद्र पाठक,नॉन मेडिकल असिस्टेंट ए के सोनकर,स्टाफ नर्स सुधीर सिंह,टीबी एचबी विमलेश कुमार,एएनएम शीला,गीता वार्डबॉय मोतीलाल उपस्थित रहे।
महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट