सिद्धार्थनगर 10 जनवरी 2021
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरी बखरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर चल रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विकास खंड लोटन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरी बखरिया, विकास खंड नौगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपतिनगर, पर चल रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ओपीडी, डिलेवरी कक्ष, वार्ड व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने चिकित्सा अधिकारी को आरोग्य मेले में जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आशा द्वारा लाभार्थियों को लाकर गोल्डेन कार्ड भी बनवाने तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलेवरी कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित आशा, एएनएम व चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना बहुत ही लाभकारी है इस योजना का कैंप प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (ग्रामीण व शहरी) पर आयोजित होगा, जिसमें सभी लोगों को ओपीडी ,टी0बी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार ,फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग व अन्य आवश्यक जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में आशा, एएनएम के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करा कर लोगों को जागरूक किया जाए ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)