Sun. Feb 2nd, 2025

*अयोध्या ब्यूरो**02/05/020*श्री राम की नगरी में पुलिस टीम के द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान*

राम की नगरी अयोध्या में लॉक डाउन पार्ट 3 ऑरेंज जोन हो जाने के बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ-साथ यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी बाइकों एवं चार पहिया वाहनों को रोककर सख्त हिदायत दी गई एवं कहा गया सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए बाइक पर एक आदमी सवार होंगे साथ ही साथ चार पहिया में केवल दो लोग बैठेंगे एक ड्राइवर और एक पीछे सीट पर इसी कड़ी में तमाम गाड़ियों का चालान किया गया आप को बताते चलें श्री राम की नगरी के कटरा पुलिस चौकी एवं रायगंज पुलिस चौकी संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्त हिदायत दी गई इसी कड़ी में कई लोगों को उठक बैठक कराने के बाद मास्क लगाने की बात कही गई।

Related Post

You Missed