लखनऊ-उत्तरप्रदेश से जुड़ी खबर
दिनाँक-10 जनवरी 2021
प्रदेश में 16 जनवरी से लगेगी वैक्सीन
देश भर में 5 हजार टीका करण सेंटर में 850 केंद्र यूपी में
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियो को सबसे पहले लगेगा टीका
तीन दिन में 51 हजार स्वास्थ्य कर्मियो को लगेगा टीका
11 को होगा ट्रायल पूरे प्रदेश में एक साथ
———————————————-
गैंगस्टर एक्ट के दुरुपयोग पर हरदोई के एसपी को कोर्ट ने तलब किया ।
13 जनवरी को हरदोई के एसपी की कोर्ट में होगी पेशी ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हरदोई के एसपी को किया है तलब।
एसपी पर है गैंगस्टर एक्ट के दुरुपयोग का आरोप
———————————————-
जल निगम में अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता पद पर हुई पदोन्नति को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब।
हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पदोन्नति पाने वाले अभियंताओं को भी नोटिस जारी किया।
अक्टूबर 2020 में हुई थी विभाग में डीपीसी
———————————————-
अप्रैल में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के होंगे चुनाव ।
13 जनवरी को पूरा हो रहा जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल।
लेकिन ब्लाक प्रमुख बनेंगे रहेंगे 21 मार्च तक पद पर ।
13 जनवरी से डीएम होंगे जिला पंचायत के प्रशासक ।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट–)