उत्तरप्रदेश/14 जनवरी 2021
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के नेतृत्व में प्रदेश में विश्वस्तरीय हवाई सेवाओं हेतु अवस्थपनाओ का तेजी से हो रहा है विकाश

जनपद ललितपुर स्थिति एयरपोर्ट को प्रथम चरण में ATR-72Q-400 हेतु विकसित किये जाने का सैद्धान्तिक अनुमोदन।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के नेतृत्व में प्रदेश में विश्वस्तरीय हवाई सेवाओं हेतु अवस्थपनाओ का विकाश किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप प्रथम तीन वर्षों में प्रयागराज, कानपुर, व हिडेन एयरपोर्ट का संच्चालन शुरू किया गया।
नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित 14 हवाई अड्डों का विकाश कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमे से बरेली,कुशीनगर पूर्ण रूप से तैयार है,तथा अलीगढ़,आजमगढ़,मेरठ,मुरादाबाद व चित्रकूट अगले दो माह में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा देश के मध्य बहु-भाग में स्थित अत्यंत पिछड़े बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकाश की सरकार की प्रतिबद्धता के क्रम में भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की फ्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार जनपद ललितपुर स्थिति एयरपोर्ट को प्रथम चरण में ATR-72Q-400 प्रकार के वायुयानों हेतु विकसित किये जाने का सैद्धान्तिक अनुमोदन प्राप्त किया गया।बुन्देलखण्ड व विंध्य क्षेत्र में झाँसी, चित्रकूट व सोनभद्र में पूर्व से ही विकाश कार्य प्रगति पर है।
ललितपुर जनपद में स्थिति हवाई पट्टी का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के समय हुआ था , परन्तु इस हवाई पट्टी का प्रयोग कभी हुआ नही है व वर्तमान में अक्रियाशील है।इस हवाई पट्टी को विकसित किये जाने के लिए राज्य स्तर पर कई प्रयाश पूर्व में किये गए,परन्तु समन्वित व गम्भीर प्रयाश के अभाव में कोई सफलता नही मिली।
जनपद ललितपुर में प्रदेश सरकार द्वारा बल्क ड्रग पार्क की स्थापना हेतु प्रयाश किया जा रहा है।इसी प्रकार बुंदेलखंड में “डिफेंस कोरीडोर” का निर्माण तीब्र गति से हो जा रहा है। इन योजनाओं के परिप्रेक्ष्य में जनपद ललितपुर में हवाई अड्डे का विकास अत्यंत लाभप्रद और उपयोगी सिद्ध होगा। ललितपुर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर अवस्थिति है।अतः यहाँ हवाई अड्डे के विकास/निर्माण दोनों राज्यो के विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा,तथा इसमें बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकाश में मदद मिलेगी।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट–)