लखनऊ/ यूपी: पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
-पूर्व आईएएस (IAS) अरविंद शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई भाजपा की सदस्यता.
-आईएएस अरविंद शर्मा 11 जनवरी को ले चुके हैं वीआरएस.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं अरविंद शर्मा.
-अरविंद शर्मा को विधान परिषद का चुनाव लड़ाने के संकेत.
-अरविंद शर्मा ने कहा- मैं मऊ के एक पिछड़े गांव का हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करुंगा.
-कल रात मुझे कहा गया कि आपको भाजपा की सदस्यता लेनी है.
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक अभिषेक कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–)