दिनांक 15.01.2021
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
01नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजन को सौंपा गया
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 15.01.2021 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ0.नि0. सीताराम यादव थाना शोहरतगढ़ टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजन को सौंपा गया, सम्बन्धित मु.अ.सं. 008/2021 धारा 363/366 भा.द.वि. गिरफ्तार/बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अब्दुल अजीज पुत्र वारिश अली उर्फ नवगीरे निवासी नदवलिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार/बरामद करने वाली टीम-*
1. उ0.नि0. सीताराम यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. का0. अभय नरायन राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. का0. सुनील यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर ।
4. म0.का0. प्रियत्मा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)