Thu. Jan 16th, 2025

*कोरोना योद्धा डॉ सी बी पाण्डेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा द्वारा लगातार तीसरे दिन भी बिना जान की परवाह किये लगातार एम्बुलेंस से आये* *मरीजों का स्वतः परीक्षण करके ही उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर रहे है।ज्यादातर एम्बुलेंस गम्भीर मरीजो को लेकर सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए ही जा रही हैं।*blank
*जहाँ आज कोरोना से लोग अपनी अपनी सुरक्षा कर रहे हैं वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपने हिम्मत और आत्मविश्वास से बिना डरे सबको स्वास्थ्य सुविधा भी देने में जुटे हुए हैं।*blank

Related Post