महराजगंज नगर पालिका को सरकार द्वारा मिली एंबुलेंस की सौगात![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
महराजगंज के नगर पालिका को मिली एंबुलेंस की सौगात – एंबुलेंस की पूजन अर्चना कर सदर विधायक जय मंगल कनौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल ने कहा कि अब नगर के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी एंबुलेंस तुरंत उनको सुविधा मुहैया कराएगा और निशुल्क सेवा होगी ,जबकि गोरखपुर जाने आने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब यह दिक्कत नहीं होगी अब मरीज को तत्काल एंबुलेंस द्वारा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न अस्पतालों में उपचार कराने के लिए ले जाया जाएगा। एंबुलेंस का पूजन अर्चन करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सदर विधायक जय मंगल कनौजिया उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल ,यह नगर के लिए बड़े ही खुशी की बात है की नगर पालिका को सरकार द्वारा एक एंबुलेंस मिला है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल , राघवेंद्र , सभासद प्रदीप गौड़ , विनोद कुमार , वीरेंद्र लोहिया , आकाश श्रीवास्तव , अनिल वर्मा , संतोष पटेल , मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ,संदीप शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)