जनपद सिद्धार्थनगर/राष्ट्रीय संड़क सुरक्षा माह-दिनांक 18.01.2021
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-फरवरी का पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन

“राष्ट्रीय संड़क सुरक्षा माह” कार्यक्रम के तहत राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 18.01.2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी फरवरी (18.01.2021 से17.02.2021 तक) का उद्घाटन किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन यातायात जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के साथ किया गया। महोदय द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी यातायात अक्षयवर नाथ यादव, पीआरओ धर्मेन्द्र कुमार यादव व कर्मचारीगण सहित अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)