सिद्धार्थनगर 18 जनवरी 2021
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये दिनांक 25 जनवरी 2021 को पूर्व की भाँति जनपद के समस्त बीएलओ को अपने-अपने मतदान स्थलों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन अल्पकालीन समारोह में युवा मतदाताओं को एकत्रित कर पूर्वान्ह 11ः00 बजे मतदाता शपथ दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें तथा नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किया जाएगा। समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में कालेजों /महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक कर दिनांक 25 जनवरी 2021 को अपने-अपने कालेजों/महाविद्यालयों में युवा छात्र छात्राओं को पूर्वाह्न 11ः00 बजे मतदाता शपथ का कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए संपन्न करायें।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर को निर्देश दिया कि अपने स्तर से जनपद में समस्त कालेजों /महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर दिनांक 25 जनवरी 2021 को मतदाता शपथ एवं मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन स्कूलों की संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्थान हेतु लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता विषय पर विभिन्न गतिविधियां तथा निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिता माक पोल, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित की जाए ।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य, अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)