Thu. Jan 16th, 2025

खेत मे छिपा कर रखा गया 46 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद कर बांकी रेंज पनियरा लाया गया।blank

गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर के सिवान में अलग- अलग जगहों पर छिपा कर रखा गया चोरी का 46 बोटा सागौन का लकड़ी वन विभाग लोगों ने छापा मार बरामद किया ।
वही जब इसके सम्बन्ध में बांकी रेंज पनियरा के रेंजर महेश चंद से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि 46 बोटा गोल लकड़ी बरामद की गयीं है जांच की जा रही है। जल्द ही पता लगाकर वन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मंडलीय वन सुरक्षा अधिकारी जगदम्बा पाठक,क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश चंद,वन दरोगा अजित पति त्रिपाठी,हरिकेश नायक,वन रक्षक परवीन सिंह,चालक रंजन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Post