Thu. Jan 16th, 2025

*ब्रेकिंग न्यूज*blank*सिद्धार्थनगर जिले में क्वारेनटाईन किए गये गंगा पब्लिक स्कूल नौगढ़ में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में 134 व्यक्ति एवं स्वास्थ कर्मी की सेंपलिंग हुई थी-सीएमओ।।*

*जिसमें 109 में से 99 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव।।*

*10 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप*

सीएमओ सिद्धार्थनगर सीमा राय ने बताया कोविड 19 व्यक्तियों का संपर्क किसी अन्य व्यक्ति से नहीं हुआ है।

कोविड19 पॉजिटिव व्यक्तियों को एम्बुलेंस द्वारा स्थापित एल-1 चिकित्सा इकाई सामुo केंद्र बर्डपुर में भर्ती करा दिया गया -।
*सीएमओ सीमा राय*

*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*

Related Post