*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 05-05-2020*
*थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा निषेधाज्ञा/लॉकडाउन के उल्लंघन में 08 अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही ।*
*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर* के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान “अपराध एवं अपराधियों व कोविड–19 से लोगो के बचाव व रोकथाम” के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण एवं सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व राम अशीष यादव प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.05.2020 को ग्राम इटवा भाट, में क्रिकेट खेलने की बात को लेकर दो पक्षो में आपसी मतभेद हो जाने के कारण शान्ति भंग व निषेधाज्ञा/लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 08 अभियुक्तों के विरूद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मु.अ.सं. 110 धारा 188,269,270 भादवि व 03 महामारी अधिनियम व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*