Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट दिनांक 05-05-2020*

*थाना खेसरहा, पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, व 01 चार पहिया वाहन को किया सीज।*blank

*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर* के दिशा-निर्देशन में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व राजेश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण के क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना खेसरहा व पुलिस टीम खेसरहा द्वारा सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करने एव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त को समय करीब 10:40 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया तथा वाहन संख्या UP 53 DJ 2331 स्कॉर्पियो को बिना अनुमति के थाना क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पाए जाने पर सीज कर आवश्यक कार्रवाई किया गया ।

*सीज किया गया वाहन*

01- वाहन संख्या UP 53 DJ 2331 महिन्द्रा स्कॉर्पियो

*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*

Related Post