Thu. Mar 13th, 2025

थाना मोहाना मे जन-सहयोग से नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क,थाना प्रवेश द्वार एवम थाना परिसर मे आरसीसी रोड का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया उद्घाटन

दिनांक 23-01-2021 जनपद सिद्घार्थनगर

थाना मोहाना मे जन-सहयोग से नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क,थाना प्रवेश द्वार एवम थाना परिसर मे आरसीसी रोड का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया blank blank blankउद्घाटन

थाना मोहाना मे जन-सहयोग से नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क, थाना मोहाना का प्रवेश द्वार एवं थाना परिसर मे स्थित आरसीसी रोड का पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घाटन किया गया

आज दिनांक 23-01-2021 को *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कर-कमलो द्वारा* थाना मोहाना मे जन-सहयोग से नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क, थाना मोहाना का प्रवेश द्वार एवं थाना परिसर मे स्थित आरसीसी रोड का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के पश्चात महोदय द्वारा थाने के समस्त ग्राम प्रहरियो में कम्बल वितरण किया गया एवं आगामी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियो से वार्ता कर सतर्कता से सम्बन्धित सुझाव दिये गये तथा थाना स्थानीय का वार्षिक निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ सफाई, शस्त्रो की रख-रखाव व अभिलेखो को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । तत्पश्चात थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर को स्मृति चिन्ह भेट किया गया । उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा भी की गई । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, एवं थाना मोहाना के अन्य कर्मचारी, ग्राम प्रहरी व अन्य जनमानस मौजूद रहे ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )

Related Post