Fri. Mar 7th, 2025

फरेन्दा : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रतिदिन एक गांव मिशन अभियान के अंतर्गत/फरेंदा कोतवाल के प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने रामनगर में लगाया चौपाल

महराजगंज-फरेन्दा/आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रतिदिन एक गांव मिशन अभियान के अंतर्गत/फरेंदा कोतवाल के प्रभारी गिरजेश उपाध्याय ने रामनगर में लगाया चौपालblank blank

*“प्रतिदिन एक गाँव” मिशन अभियान द्वारा फरेंदा कोतवाल प्रभारी गिरजेश उपाध्याय व यसआई अविनाश त्रिपाठी द्वारा लगायी गयी चौपाल*

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा शुरु किये गये “प्रतिदिन एक गाँव” मिशन अभियान के तहत *फरेन्दा कोतवाली प्रभारी गिरजेश उपाध्याय व एसआई अविनाश त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली फरेन्दा के ग्राम रामनगर वनस्पति स्कूल* में चौपाल का आय़ोजन कर ग्राम चौकीदार ग्राम प्रधान एंव सम्भावित प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया एवं निर्देशित किया कि अगर आप भविष्य में चुनाव लडते हैं तो निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत के चुनावी समर में उतरिए, चुनाव को लेकर गांव में कोई विवाद हुआ तो आपके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । पुलिस द्वारा गांव के प्रत्येक व्यक्ति/सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है । गांव की शांति व्यवस्था को बनाए रखें । कहीं कोई विवाद की स्थिति नजर आए तो उसे संभालते हुए जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए पुलिस को तत्काल सूचित करें।इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान शिव भवन यादव , जयप्रकाश प्रजापति , विक्रम निषाद , सुर्दशन , सुदामा कन्नौजिया , इन्नर यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट-)

Related Post

You Missed