Sun. Jan 5th, 2025

जनपद सिद्धार्थनगर में कल्याण सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र किया गया वितरण

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-26जनवरी 2021

जनपद सिद्धार्थनगर में कल्याण सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र किया गया वितरणblank blank blank blank

आज कल्याण सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत क्रमशः अनुसूचित जाति के कुल 64 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 192000, सामान्य वर्ग के कुल 43 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 120000, पिछड़ा वर्ग के कुल 381 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 857250, अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 111 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 333000 का वितरण किया गया।
इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के कुल 63 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 204034, सामान्य वर्ग के कुल 62 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 202684, पिछड़ा वर्ग के कुल 258 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 846565 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 225 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 718599 का वितरण किया गया।
उक्त छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में पी0डी0 संत कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post