सिद्धार्थनगर 30 जनवरी 2021
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर का किया गया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात कार्यालय में आलमारी को खोलवाकर उसमें रखी गयी सभी पत्रावलियों को देखा गया। इसके पश्चात मान्यता नवीनीकरण तथा अन्य संबधित पत्रावलियों के बारे में समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर को कार्यक्रमों की फोटो फोल्डर बनाकर तिथिवार सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिला सूचना अधिकारी को कार्यालय की निष्प्रयोज्य सामग्री को कन्डम कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, सिनेमा आपरेटर/प्रचार सहायक ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी, कम्प्यूटर आपरेटर विनय सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)