सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा के अधीक्षक डॉ0अंग्रेस सिंह द्वारा मुख्यमंत्री मेला एवम पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा के अधीक्षक डॉ0अंग्रेस सिंह द्वारा एक बार पुनः मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोकविद्या पीठनगर में किया गया एवँ आज से शुरु किये गए राष्ट्रीय अभियान पल्स पोलियो के तहत पोलियो दवा भी अधीक्षक द्वारा छोटे बच्चों को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोक विद्या पीठनगर में पिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ0 गौरव सिंह,डॉ0 अनिरुद्ध पाण्डेय,डॉ0 यामिनी त्रिपाठी, अर्जुन सिंह,फार्मासिस्ट अनिल गुप्ता, अवधेश कुमार,वार्डबॉय ओपी शुक्ला,स्वीपर/चौकीदार मधुसूदन,एवँ अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)