प्रेस नोट दिनाँकः- 03.02.2021 थाना लोटन
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से 01 नफर अभियुक्त को 1अदद नाजायज चाकू के साथ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 11/21 पंजीकृत किया गया
========================
थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से 01 नफर अभियुक्त को 1अदद नाजायज चाकू के धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 11/21 पंजीकृत किया गया ।
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक को० लोटन राम अशीष यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 03.02.2021 को जुर्म- जरायम रोकथाम व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 01 नफर अभियुक्त को 1अदद नाजायज चाकू के साथ समय 09.15 पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मु०अ०सं० 11/21 पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
========================
1. अन्टू पुत्र अवधेश साकिन सेसइ पो०कुडवा थाना कसया जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
========================
01. उ0नि0 इशान्शू श्रीवास्तव थाना लोटन ।
02. हे०का० राजेंद्र यादव थाना लोटन ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)