सिद्धार्थनगर 05 फरवरी 2021
कोविड-19 की वैक्सीन आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलधिकारी व अपर जिलाधिकारी के साथ के साथ 434 लोगो को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन


कोविड-19 की वैक्सीन आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी (चि0/रा0) सीताराम गुप्त के साथ 434 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुझे वैक्सीन का पहला टीका लगा है, जिसे लगने के बाद मुझे किसी तरह की कोई समस्या नही है। आज से 28 दिन के बाद मुझे दूसरी डोज दी जायेगी। , जिसके लिए मैं तैयार हूॅ। मै प्रत्येक दिन की तरह आज भी अपने सभी कार्यो को नियमित रूप से कर रहा हॅू। मेरी आम जनमानस से अपील है कि जब आपकी बारी आये तब आप टीका जरूर लगवाये। यह बिल्कुल सुरक्षित है। स्वयं बचे और देश को बचाये।
इस अवसर पर नाजिस कलेक्ट्रेट गिरीश मिश्र, नाजिर कैश रमाकान्त पाठक, तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी वे कर्मचारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)