प्रेस नोट -पीआरओ सेल
दिनांक – 06.02.2021
थाना -चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के पास 400 टेबलेट अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 06.02.2021 को दिनेश चन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को समय करीब 16.40 बजे मंझरिया चौराहे के पास से मय 400 टेबलेट अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 11/2021 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1. प्रेमकुमार पुत्र मोतीलाल साकिन बर्डपुर नं0- 12 टोला पिपरा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी का विवरण*-
1. अभियुक्त के कब्जे से 400 टेबलेट अल्प्राजोलम बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1.उ0.नि0. उपेन्द्र राय थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.हे0का0 विश्वामित्र यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)