कैम्पियरगंज/किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कैम्पियरगंज गोरखपुर/कैम्पियरगंज के नवसृजित नगर पंचायत चौमुखा स्थित स्टेशन रोड पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव आशीष अग्रहरी गोरखपुर के नेतृत्व में स्टेशन पीछे किसानों के साथ बैठ कर सरकार को किसानों का दुश्मन बताते हुए धरना प्रदर्शन किया दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में चल रहे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना कर अरूण कुमार सिंह उपजिलाधिकारी कैंम्पियरगंज को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि धरने में सैकड़ों की संख्या में एवं ग्रामीण महिलाओं व ग्रामीण किसान मौजूद रहे एवं कैम्पियरगंज पुलिस प्रशासन सहित थानों की फोर्स किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस प्रकार अंग्रेजों ने देश को गुलाम बनाकर रखा पुन: गुलामी की जंजीरों में किसानों को जकड़ना चाहती है। जब किसान ही नहीं रहेगा तो देश के नौजवान व्यापारी का क्या होगा। उन्होंने कहा कि आज 72 दिन से ऊपर हो गए दिल्ली बॉर्डर पर किसान मांग को लेकर डटे हुए हैं,परंतु उनकी मांगे वर्तमान सरकार नहीं सुन रही है किसानों की मौत पर उसे आतंकवादी कहा जा रहा है। जब भी के कार्यकर्ता कहीं भी अपना प्रदर्शन करना चाह रहे हैं तो वहाँ पुलिस का पहरा बैठा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने बैठे हैं।उपजिलाधिकारी अरूण सिंह सहित थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह, एस एस आई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,एस आई राजेश गुप्ता,सिपाही गोविंद,अवनीश यादव,बृजेन्द्र गुप्ता,सीबी सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट)