Sun. Apr 20th, 2025

180 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस नोट:-पीआरओ सेल
थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 07.02.2021

➡️ 180 CC अवैध नेपाली शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार ⬅️
➖➖➖➖➖➖➖
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के संबंध में चलाए गए अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ तहसीलदार के कुशल नेतृत्व में उ0नि0विक्रम अजीत राय, चौकी प्रभारी बढ़नी मय हमराह पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 07.2.2021 को प्रातः समय 06.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त संजय गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर को उसकी मोटरसाइकिल UP55M-1385 सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 180 CC अवैध नेपाली शराब बरामद हुई! अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 20/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया! आवश्यक कार्रवाई की जा रही है!
*गिरफ्तार अभियुक्त*
संजय गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी*
180 शीशी अवैध नेपाली शराब!
*पुलिस टीम*
1.उप निरीक्षक विक्रम अजीत राय चौकी प्रभारी बढ़नी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर मय हमराह पुलिस बल।
2. ASI एसएसबी ईसे लुंदुप मय हमराह फ़ोर्स।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post