Sun. Feb 2nd, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*08 मई 2020*

*कोविड 19 महामारी में प्रधानमंत्री भारत सरकार/मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा जनपद में प्रभावित गरीब परिवारो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा कराया जा रहा लाभान्वित*

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 24.03.2020 की रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन किया गया था जिसें दिनांक 14.04.2020 से प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 03 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा लाक डाउन को दिनांक 03 मई 2020 से दिनांक 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गई है। जनपदवासी अपने घरों से रहें बाहर न निकले तथा अपने हाथों को साबुन/ हैंडवास से 30 सेकंड तक धुले एवं साफ- सफाई रखें।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार/माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 08.05.2020 तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 23986 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में दिनांक 07.05.2020 को 53796 लाभार्थियों में डोर-टू-डोर जाकर पोषाहार का वितरण कराया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 08 मई 2020 तक 375731 कार्ड धारको को 9251.355 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है।
दिनांक 08.05.2020 तक जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 25 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण/शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय/पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 366 लोग रखे गये है। 13095 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है।
जनपद में दिनांक 08.05.2020 को 07 सरकारी/कम्युनिटी किचन में 3054 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 02 किचन संचालित है जिसमें 900 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।

*जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर*blank

Related Post

You Missed