महराजगंज/कलेक्टर सभागार में कर करेत्तर राजस्व की बैठक करते जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार
(महराजगंज से सुनील कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट..)
महराजगंज 9फरवरी 2021,
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर,राजस्व संग्रह,भू-राजस्व तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा राजस्व संग्रह की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी ।
समीक्षा बैठक में परिवहन अधिकारी आर0सी0भारती तथा ब्यापार कर अधिकारी विवेक कुमार त्रिपाठी द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहने व वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली 50प्रतिशत से भी कम होने के कारण वेतन वाधित करने का निर्देश ए0डी0एम0को दिया गया ।
स्टाम्प,आबकारी अधिकारी,आनन्द नगर,नौतनवा तथा सोनौली अधिशासी अधिकारी द्वारा भी राजस्व वसूली व पूर्व में राजस्व रिवीजन वसूली की बढोत्तरी में लक्ष्य को बढाने में कार्य नही करने पर स्पष्टीकरण काल किया गया । सिसवा नगर पंचायत की राजस्व वसूली व दुकानदारो द्वारा वसूली की कार्यबृत्ति विवरण तैयार करने हेतु एस0डी0एम0 निचलौल को पत्र जारी करने का निर्देश दिया ।
मुख्य देय,स्टाम्प व संग्रह वसूली में फरेन्दा तथा नौतनवा तहसीलदार द्वारा कमी के कारण नाराजगी जाहिर की गयी, तथा निर्देश दिया कि मनोयोग एंव तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होने सभी एस0डी0एम0,तहसीलदार पुराने वादो को यथाशीघ्र जल्द से जल्द निस्तारण कराये,जिससे लम्बित वादो की बोझ कम हो सके । अवैध कब्जे के प्रति कठोरता से कार्य में भू-माफिया अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाहिया की जाये। शहरी व ग्रमीण क्षेत्र में जाति,आय,निवास,मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में हिचक न करें । उन्होने कहा कि अगली बैठक तक अविवादित कार्यो का निस्तारण पूर्ण होना सुनिश्चित किया जाय । उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्ज विहारी अग्रवाल,एस0डी0एम0सदर साई तेजा सिलम,फरेन्दा,नौतनवा,निचलौल सहित अपर एसडीएम व तहसीलदार एंव सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
(महराजगंज से सुनील कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट….)