प्रेस नोट /पीआरओ सेल
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
दिनाँक 10.02.2021
आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत/शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना मोहाना पुलिस द्वारा कृत-कार्यवाही
प्रेस नोट /पीआरओ सेल
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
दिनाँक 10.02.2021
आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत/शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना मोहाना पुलिस द्वारा कृत-कार्यवाही
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत* मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के निर्देशन में व जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में *आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन* के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.02.2021 को थाना मोहाना पुलिस द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत *साकिन ककरहवा के कुल 31 व्यक्तियों* की चलानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी गयी,तथा *भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एस एस बी 43 वाहिनी के जवानो द्वारा सयुंक्त पेट्रोलिंग* बनकसिया से नरकुल गश्त किया गया,बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत* मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के निर्देशन में व जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में *आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन* के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.02.2021 को थाना मोहाना पुलिस द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत *साकिन ककरहवा के कुल 31 व्यक्तियों* की चलानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी गयी,तथा *भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एस एस बी 43 वाहिनी के जवानो द्वारा सयुंक्त पेट्रोलिंग* बनकसिया से नरकुल गश्त किया गया,बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)