प्रेस नोट- पीआरओ सेल
थाना मोहाना/जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 11.02.2021
आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत/थाना मोहाना पुलिस द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों को विभिन्न धारा में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत* मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के निर्देशन में व जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में *आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत* अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11.02.2021 को थाना मोहाना पुलिस द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत *सा0 बर्डपुर न 02 टोला रामनगर के 07 व्यक्ति, सा0 बर्डपुर न 03 टोला मिठवल के 07 व्यक्ति,सा0 बर्डपुर न 03 टोला नगचौरी के 08व्यक्ति,सा0 बर्डपुर न 02 टोला धनगनवा के 07 व्यक्ति, सा0 बर्डपुर न 03 टोला कोटिया के 06 व्यक्ति,सा0 बर्डपुर न 03 टोला भैसहवा के 06 व्यक्ति,सा0 बर्डपुर न 02 टोला गनेशपुर के 07 व्यक्ति*कुल 48 व्यक्तियों की चलानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय भेजा गया । तथा *02 व्यक्ति* को धारा *151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया* ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)