Sat. Apr 12th, 2025

अपना दल यस की मासिक बैठक डॉ उमेश सिंह मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर/जि0अ0 आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस पीडब्ल्यूडी में हुआ सम्पन्न

(अपना दल यस जिला इकाई जनपद सिद्धार्थनगर)दिनाँक- 12-02-2021

अपना दल यस की मासिक बैठक डॉ उमेश सिंह मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर/जि0अ0 आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस पीडब्ल्यूडी में हुआ सम्पन्नblank blank blank blank

आज दिनांक 12 -02-2021 को अपना दल यस की मासिक बैठक का संचालन रामदास मौर्य एवं जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस पीडब्ल्यूडी स्थित जेल रोड पर संपन्न हुआ ।।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एवं जिला सिद्धार्थ नगर प्रभारी डॉ उमेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया इसी के क्रम में मुख्य अतिथि की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई के डॉ उमेश सिंह द्वारा कहा गया कि सभी प्रत्याशी जो पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अभी से अपनी राय बना लें ताकि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाए, जहां जहां अपने समर्थित उम्मीदवार को जरूरत हो, पूरा अपना दल यस परिवार मजबूती के साथ वहां पहुंच कर प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि 45 सीटों में से 45 सीटों पर अपना दल यस की भारी बहुमत से विजय हो,और बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को और मजबूत किया जा सके, इस कार्यक्रम में श्रीमती अंजलि चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मंच,शेषमणि प्रजापति एडवोकेट जिला अध्यक्ष विधि मंच, डॉ अनूप यादव जिला अध्यक्ष युवा मंच ,गुड्डू मौर्या जिला अध्यक्ष आईटी सेल ,राम लुटावन बाल्मीकि जिला अध्यक्ष एस एससी-एसटी ,नवल पटेल, सुभाष चौधरी, विनय जयसवाल, रामदास मौर्या, शिवचंद्र भारती ,विजय चौधरी, दिनेश गौतम ,दिनेश चौधरी ,उषा चौधरी महिला मंच उपाध्यक्ष ,रामकुमार वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा)

Related Post