Sat. Feb 1st, 2025

गोरखपुर-पीपीगंज/ मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर पीपीगंज तहसील क्षेत्र के समाजसेवी युगल किशोर ने अपने स्व: पिता के स्मृति में असहाय व साधु संतों को दान किये कम्बल

गोरखपुर-पीपीगंज/ मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर पीपीगंज तहसील क्षेत्र के समाजसेवी युगल किशोर ने अपने स्व: पिता के स्मृति में असहाय व साधु संतों को दान किये कम्बल

गोरखपुर/कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के पीपीगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपीगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी युगल किशोर मद्धेशिया द्वारा अपने स्व0 पिता हरिभजन सेठ के स्मृति में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर सैकड़ो साधु संतों व असहाय वर्ग को भोजन व कम्बल दान किया।
इस कार्यक्रम में प्रमोद गोयल,गंजू वर्मा,के0सी0वर्मा,राजू मद्धेशिया,ओम अग्रहरि, विनोद मद्धेशिया, सत्यम मद्धेशिया, अनिल शर्मा,राम नौकर शर्मा व परिवार के सभी सदस्य के साथ ही साथ सैकड़ों लोगों सम्मिलित रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post