Sun. Mar 30th, 2025

डॉक्टर अंग्रेज सिंह अधीक्षक बनकटी के नेतृत्व में छठवीं बार आरोग्य मेला का  किया गया आयोजन

डॉक्टर अंग्रेज सिंह अधीक्षक बनकटी के नेतृत्व में छठवीं बार आरोग्य मेला का  किया गया आयोजनblank

आज दिनांक 14/02/2021 महराजगंज जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा दुबे में पुन: छठवीं बार मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन डॉक्टर अंग्रेश सिंह अधीक्षक बनकटी के नेतृत्व में किया गया, उनके नेतृत्व में डॉक्टर अखिलेश पटेल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, लैब टेक्नीशियन गौरी शंकर त्रिपाठी, डॉ विशाल चतुर्वेदी, श्रीमती विद्या चौहान, फार्मासिस्ट यशोदा नंदन मिश्र ,जयप्रकाश सिंह, अमित पांडे, राममिलन, रंजना, धर्मेन्द्र कुमार ने स्वास्थ शिविर में आये हुए समस्त मरीजों का क्षय रोग की जांच एवं निक्षय पोषण योजना के तहत क्षयरोगियों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि ₹500 प्रतिमाह के बारे में जानकारी दी गई ,कोविड-19 की जांच, स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शपथ दिलाया गया, मधुमेह रोग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड व चिकित्सा शिविर आरोग्य मेले में आये हुए समस्त रोगियों की जांच सुचारू ढंग से की जा रही है।

(महराजगंज से सुनील कुमार पान्डेय की रिपोर्ट..)

Related Post