Thu. Mar 20th, 2025

कृषि विभाग द्वारा जोगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम-पंचायत पोखरभिटवा में आयोजित किया गया किसान सम्मान निधि एवम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यक्रम

ब्रेकिंग न्यूज़
किसान क्रेडिट कार्ड/किसान सम्माननिधि योजना-14 फरवरी 2021

कृषि विभाग द्वारा जोगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम-पंचायत पोखरभिटवा में आयोजित किया गया किसान सम्मान निधि एवम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यक्रमblank blank

आज ग्राम पंचायत पोखरभिटवा में जोगिया ब्लॉक अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किसान सम्मान निधि एवम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी राष्ट्रीय किसान एवम मजदूर संघ प्रदेश सचिव (मीडिया) विजयकुमारमिश्रा/सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय किसान एवम मजदूर संघ जिलाध्यक्ष एवम समाजसेवी श्रीकांत मिश्रा जी का सराहनीय योगदान रहा,

ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि भोलेनाथ यादव की उपस्थिति में तमाम सम्मनित कृषकगण का कृषि विभाग के कर्मचारी मणिकांत शुक्ला द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर किसान सम्माननिधि तथा किसान क्रेडिट से आये हुए तमाम कृषको को जोड़ा गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में श्यामधर मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्र,राजबहादुर मिश्र,राजू यादव,महन्थ यादव,पूरन यादव,सुरेंद्र गौड़,सोनू गौड़,प्रह्लाद मिश्र,जयप्रकाश मिश्र,जितेंद्र मिश्र के साथ गाँव के सम्मानित किसान बंधु उपस्थिति रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post