प्रेस नोट/पीआरओ सेल
जनपद-सिद्धार्थनगर
दिनांक15.02.2021
अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
*रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सि0नगर व अरुणचन्द क्षेत्राधिकारी महोदय बांसी के पर्यवेक्षण में शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में दिनांक 14.02.2021 को समय 19:40 बजे उ0नि0 शशांक कुमार सिंह मय टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा बांसी स्थित लीची बाग से निम्न अभियुक्तगण को एक किलो 450 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. शाहरुख खान पुत्र महबूब खान निवासी इन्द्रानगर गांगुली थाना को0बांसी सि0नगर
2. इरफान खान पुत्र उस्मान खान निवासी खरिका दूबे थाना को0बांसी जिला सि0नगर
बरामद सामान का विवरण
1. अभियुक्त शाहरुख खान के कब्जे से 650 ग्राम अवैध गांजातथा विक्री का 920 रुपया व एक अदद
मोबाइल
2. अभियुक्त इरफान खान के कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा तथा विक्री का 1060 रुपया व एक अदद मोबाइल
*वाछित अभियुक्त*
1.अरविन्दकुमार चौधरी उर्फ सोनू निवासी बनकटिया थाना को0बांसी सि0नगर
*उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0 नि0 शशांक सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
2. उ0 नि0 जीवन त्रिपाठी थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
3. उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
4. हे0का0 रमाकान्त यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
5. हे0का0 रमेश यादव, थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
6. हे0का0 चन्द्रप्रकाश दूबे थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
7.का0 अवनीश कुमार सिंह थाना कोतवाली बांसी जिला सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)