गोरखपुर-पुलवामा के शहीदोंके चित्र पर माल्यार्पण कर/सीआरपीएफ में कार्यरत जवान ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
गोरखपुर : जंगल कौड़िया के मड़हा गोकुली गांव के छुट्टी पर घर आये सीआरपीएफ के जवान राम प्रवेश उर्फ जुगानु ने पुलवामा के शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दौरान गांव के युवकों ने कैंडल मार्च किया,जंगल कौड़िया ब्लाक अन्तर्गत पचवारा खास गांव निवासी राम प्रवेश सीआरपीएफ में कार्यरत हैं इस समय छुट्टी पर आए हुए हैं ।
पुलवामा के शहीदों की याद में गांव के युवकों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहीदों के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया । इसके बाद कैंडल मार्च किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्या सागर, शिवसागर ,आनंद प्रकाश,परदेसी ,
वीरू, दयानंद ,सत्यम ,शिवम ,सुंदरम, विमलेश ,नीलेश ,धीरज, अनिल ,शुभम, आकाश , चंद्रेश ,शिव, बबीदेवल दुर्गेश, बाल्मीकि चौहान, अविनाश, राज ,अशोक मौर्या ,विपिन, सनी ,सोनू, गोलू ,लव पाल,बलराम यादव, कृष्ण यादव, अभय ,सोनू ,बिट्टू, प्रदुम्न, विशाल , मुल्लाह ,शिवम कनौजिया, अंगद,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)