Mon. Mar 17th, 2025

01.030 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ सक्रिय अपराधी को कपिलवस्तु पुलिस ने दबोचा

प्रेस नोट/पीआरओ सेल
दिनांक 16-02-2021
जनपद सिद्धार्थनगर

01.030 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ सक्रिय अपराधी को कपिलवस्तु पुलिस ने दबोचाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं, राणा महेंद्र प्रताप सिह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में व श्री महेश सिंह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के नेतृत्व मे आज दिनांक 16.02.2021 को समय सुबह 05.45 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा बॉर्डर एरिया गस्त के दौरान नेपाल से भारत लेकर आ रहे 01.030 किलोग्राम अवैध चरस (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख) के साथ एक सक्रिय अपराधी को ग्राम ठकुरापुर के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0स0 14/2021धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया । सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय सहित जनपद के अन्य थानों पर भी चोरी, आर्म्स एक्ट सहित तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अखिलेश मिश्रा पुत्र कृष्णा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम महुअवा मिश्रोलिया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण-*
01.030 किलोग्राम चरस नाजायज़ अंतरराष्ट्रीय कीमती करीब दस लाख ।

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –*
1- मु0अ0स0 64/18 धारा 294 भादवि थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
2- मु0अ0स0 205/2019 धारा 401 भादवि थाना सिद्धार्थनगर ।
3- मु0अ0स0 34/2020 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना मोहाना सिद्धार्थनगर ।
4- Nil/2019 धारा 110 G Crpc थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
5- मु0अ0स0124/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
6- मु0अ0स0 10/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- किशोरी लाल उपनिरीक्षक थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी शिब्बन लाल थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी शैलेंद्र यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- आरक्षी अभिषेक यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- आरक्षी दुर्गेश यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post