Mon. Mar 17th, 2025

लखनऊ/एस.जी.पी.जी.आई में आज से ई-ओपीडी सेवा शुरू, लीवर के मरीजों का हो सकेगा इलाज/अब फोन पर ही मिल सकेगी एक्सपर्ट की सलाह (ई ओपीडी इन लखनऊ)

लखनऊ/एस.जी.पी.जी.आई में आज से ई-ओपीडी सेवा शुरू, लीवर के मरीजों का हो सकेगा इलाज/अब फोन पर ही मिल सकेगी एक्सपर्ट की सलाह (ई ओपीडी इन लखनऊ)blank

इस सेवा से अब मरीज अपने घर पर से ही कंप्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिए कॉल करके संबंधित विभाग से परामर्श ले सकेंगे। इससे अस्पतालों में कम भीड़ होगी,कोरोना के चलते लोगों को अस्पताल तक आने की दिक्कत भी नहीं उठानी होगी,कोरोना के चलते लखनऊ के पीजीआई में सोमवार से ई-ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है, अब मरीज अपने घर से ही कंप्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल से परामर्श ले सकेंगे। इससे अस्पतालों में लोगो की भीड़ कम जुटेगी, इससे अस्पताल आने की दिक्कत भी नहीं उठानी होगी, संजय गांधी आयुर्विज्ञान (पीजीआई) के निदेशक डॉ.आर के धीमान ने कहा कि आज सोमवार से शुरू हुई ई-ओपीडी सेवा अभी पहले चरण में सुबह चार घंटे के लिए शुरू की गई है। एक हफ्ते बाद इस ई ओपीडी सेवा को दोपहर बाद के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ. धीमान ने बताया कि हर विभाग के लैंडलाइन नंबर जारी किए गए हैं,मरीज को बीमारी के हिसाब से उस विभाग के दिए गए नंबर पर संपर्क करना होगा। हर बीमारी के लिये दो से तीन विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे, यह सेवा सोमवार से शनिवार तक सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक उपलब्ध होगी,डॉ धीमान ने बताया कि जल्द ही दोपहर के बाद भी यह सेवा शुरू होगी,पीजीआई ने ई-ओपीडी सेवा के लिए (26) विभाग के लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं। इनके बारे में जानकारी एस.जी.पी.जी.आई के वेबपोर्टल *(www.sgpgi.ac.in)* से प्राप्त की जा सकती है,

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post