सिद्धार्थनगर 17 फरवरी 2021
सिद्धार्थनगर/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का किया गया आयोजन

किसान दिवस के आयोजन की बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। कैल्शियम कारबाइड से पकाये जा रहे फलो की जांच हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया गया,जिला जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारी को निर्देश दिया कि गेहॅ की खेती में अच्छी पैदावार करने वाले प्रगतिशील किसानों को चिन्हित कर ले। कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि समिति की स्थिति ठीक कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद की कोई कमी नही है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को किसान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को आई0जी0आर0एस0 पर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे कि किसानों को योजनओं के बारे में जानकारी हो सके और उन्हें उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियों क्लिप बनाकर प्रचार-प्रसार कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा0 एस0के0मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, विद्युत, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पाण्डेय तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित किसान व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)