सिद्धार्थनगर 17 फरवरी 2021
लखनऊ/निदेशक सोशल ऑडिट ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए कार्यों का सोशल ऑडिट करने हेतु 04 सदस्यों की /15 ग्रा0.पं0 पर एक सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का किया जाना है चयन
निदेशक सोशल ऑडिट ग्रामीण विकास विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए ग्राम पंचायतों में निर्दिष्ट योजनाओं तथा मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा अन्य के अंतर्गत कराए गए कार्यों का सोशल ऑडिट करने हेतु 04 सदस्यों की 15 ग्राम पंचायत पर एक सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का चयन किया जाना है। जिस के आवेदन पत्र अंतिम तिथि दिनांक 30 जनवरी 2021 तक आमंत्रित किए गए थे। दिनांक 30 जनवरी 2021 तक प्राप्त आवेदनों पत्रों के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु निम्नानुसार तिथि तथा समय निर्धारित किया जाता है। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि की निर्धारित तिथि तथा स्थान पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 11ः00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें साक्षात्कार हेतु आने जाने का कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
दिनांक 20 फरवरी 2021 विकासखंड बांसी, खेसरहा तथा मिठवल साक्षात्कार हेतु विकास खण्ड-बांसी, दिनांक 22 फरवरी 2021 विकास खण्ड नौगढ़, उस्का बाजार, लोटन बाजार, बर्डपुर नं0-9, जोगिया विकास खण्ड-नौगढ़, दिनांक 23 फरवरी 2021 विकास खण्ड भनवापुर, डुमरियागंज विकास खण्ड-डुमरियागंज, विकास खण्ड इटवा, खुनियावं विकास खण्ड-इटवा तथा विकास खण्ड बढ़नी एवं शोहरतगढ़ विकास खण्ड- शोहरतगढ़ में साक्षात्कार होगा।
उक्त आशय की जानकारी जिला विकास अधिकारी श्री शेषमणि सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)