सिद्धार्थनगर 20 फरवरी 2021
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उ0प्र0 सरकार डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी,की अध्यक्षता में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ


पुर्ननिर्माण हेतु चयनित परिषदीय विद्यालयों का शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी, की अध्यक्षता एवं विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह,पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी तथा विधायक शोहरतगढ़ द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी तथा विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय मंगराव तथा प्राथमिक विद्यालय पन्नी के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के बच्चों द्वारा स्कूल चले हम गीत की प्रस्तुति की गयी।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस जनपद के बच्चो को जर्जर विद्यालय की जगह नये भवन में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल रहा है जिसके लिए बच्चों को बधाई दिया। मंत्री जी ने कहा कि आने वाले समय में सिद्धार्थनगर जनपद का कोई भी विद्यालय बिना बाउन्ड्रीवाल के नही रहेगा। मंत्री जी ने कहा कि आज हमारे प्राथमिक विद्यालय प्राइवेट स्कूलो को मात दे रहे है और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही है। प्रत्येक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गयी है तथा बच्चों के खेलने के लिए प्ले ग्राउन्ड की व्यस्था की जा रही है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज सभी बच्चों को ड्रेस, किताब, जूता-मोजा, स्वेटर, बैंग आदि दिया जा रहा है। मंत्री जी ने कहा कि सी0एस0आर0 मद से विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण हो गया है वहां के जर्जर भवनों का घ्वस्तीकरण कराकर नये विद्यालय भवनों का निर्माण कराया जायेगा।
विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षको द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा, किताबे दी जा रही है। बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने बताया कि जनपद के सभी जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण हेतु स्वीकृति किया गया है। 126 विद्यालयों को निर्माण हेतु चिन्हित किया गया है। आपरेशन कायाकल्प में जनपद सिद्धार्थनगर टाॅप-10 में है।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार डा0 सतीशचन्द्र द्विवेदी द्वारा 126 परिषदीय विद्यालयों के शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया गया। मिशन प्रेरणा एप के ए0आर0जी0 तथा 02 शिक्षको को मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सहायक बेशिक शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल, बस्ती आनन्द कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, तथा शिक्षकगण, अभिभावक तथा बच्चो की उपस्थिति रही ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)